भरतपुर.मार्च माह में कोविड 19 के चलते बीच में स्थगित हुईं महाविद्यालय की शेष परीक्षाएं सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना में बुधवार से शुरू हो गई हैं. जहां डीग कस्बे के मास्टर आदित्येन्द्र जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं अपनी शेष रही स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं देंगे.
इस दौरान परीक्षार्थी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मास्क लगाकर परीक्षा देने कॉलेज आए. वहीं सरकार के निर्देशसनुसार छात्रों को अपने साथ पीने के पानी की पारदर्शी बोतल व एक छोटा सैनिटाइजर लाने की अनुमति दी गई है. परीक्षा संयोजक डॉ. गोविंद राम चारोरा ने बताया कि केंद्र सरकार व सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की अनुपालना एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय में परीक्षाएं करवाई जा रही हैं.