भरतपुर.जिले की गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने शुक्रवार देर रात को बयाना-बाड़ी स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी कर 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है. वहीं आरोपी पुलिस टीम को देखकर अवैध शराब से भरी बोलेरो छोड़ भाग गया. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो कि उनकी तलाश कर रही है.
शुक्रवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी एक बोलेरो गाड़ी मासलपुर की तरफ से कोडापुरा होकर कोट की पुलिया की तरफ से उत्तर प्रदेश जा सकती है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई और कोट की पुलिया, बयाना-बाड़ी स्टेट हाईवे नंबर 43 पर नाकाबंदी कर दी गई. नाकाबंदी के दौरान कोड़ापुरा की तरफ से एक बोलेरो आती हुई नजर पड़ी, जो पुलिस जाब्ता देखकर गाड़ी को वापस घुमाने लगे, जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया तो गाड़ी में सवार चार आरोपी गाड़ी को छोड़कर भागने लगे. गाड़ी को छोड़कर भागने वाले तीन आरोपियों की पहचान गढ़ी बाजना निवासी अशोक पुत्र अखै सिंह, ओमपाल पुत्र रमेश पुजारी और हीरा सिंह गुर्जर के रूप में की गई है.