चित्तौड़गढ़. जिले की निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई (action against adulterers) की है. पुलिस ने निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के चरलिया ब्राह्मण गांव में स्थित मसाला गोदाम पर छापामारा है. यहां बदरंग धनिए (coriander) पर मशीन से रंग की पॉलिश की जा रही थी, ताकि धनिये की कीमत बढ़ जाए. पुलिस को इस गोदाम में धनिया के 625 कट्टे मिले हैं. इसके बाद पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही फूड इंस्पेक्टर (food inspector) से सैम्पल भी करवाए हैं.
जानकारी में सामने आया है कि जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस (police) को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के चरलिया ब्राह्मण गांव स्थित मसाला गोदाम में मिलावट की जा रही है. इस सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस सक्रिय हो गई और जानकारी जुटाई. सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने चरलिया ब्राह्मण गांव पहुंच कर गोदाम पर छापामारा. यहां पुलिस की टीम पहुंची तो मिलावटी रंगों से धनिए को पॉलिश किया जा रहा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि इस गोदाम को मध्यप्रदेश में नीमच जिले के व्यवसायी राजेश अग्रवाल ने किराए पर ले रखा था. इस गोदाम में जांच की तो धनिए के 625 कट्टे पड़े हुए थे.