बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ कस्बे में पिछले कई दिनों से हो रही चेन स्नेचिंग पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर सोने की चेन बरामद कर ली है. थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि कस्बे में पिछले कई दिनों से भीड़ भाड़ वाली जगहों पर महिलाओं की सोने की चेन चोरी करने की सूचना मिल रही थी.
सोने की चेन चोरी मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार - अलवर क्राइम न्यूज
अलवर जिले के बहरोड़ कस्बे में पिछले कई दिनों से हो रही चेन स्नेचिंग पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गैंग की तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने सोने की चेन भी बरामद कर ली है.
रविवार को शांति नाम की महिला ने पुलिस थाने में आकर सूचना दी कि उसकी चेन चोरी हो गई है. इस पर टीम बनाकर अज्ञात महिलाओं की तलाश में लगाई गई, जिस पर पुलिस को कामयाबी लगी और बावरिया गैंग की तीन महिलाओं एक सुनेरी पत्नी राजाराम जखराना बहरोड़, घंटी पत्नी रामचंद्र निवासी गुंता शाहपुर बानसूर, ममता पत्नी विपिन निवाशी पिपली नीमराणा की रहने वाली महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
तीनों महिलाओं ने चोरी करने की बात कबूल की है. इस पर थाने में चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही कोर्ट में कल तीनो को पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य वारदातों के बारे में पता चल सके कि और कौन कौन लोग इस गैंग में शामिल हैं.