राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पुलिस ने ट्रक चालकों से वसूली करते फर्जी पत्रकार को किया गिरफ्तार

प्रदेश की राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक आईकार्ड भी बरामद हुआ है...

Police arrested fake journalist

By

Published : May 31, 2019, 10:54 PM IST

जयपुर. राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे ट्रक चालकों से वसूली करते हुए एक फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने पत्रकार का फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया है. इसके साथ ही आरोपी के पास से नगद राशि भी बरामद की गई है. जो कि आरोपी द्वारा ट्रक चालकों से वसूली गई.

पुलिस ने ट्रक चालकों से वसूली करते फर्जी पत्रकार को किया गिरफ्तार

पुलिस को काफी लंबे समय से एक ऐसे गिरोह की सूचना मिल रही थी जो खुद को फर्जी पत्रकार बता ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने में जुटे हुए थे. मामले में राजधानी की शिप्रा पथ थाना पुलिस फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी का नाम संदीप राव है जो खुद को पत्रकार बता बजरी से भरे ट्रकों के चालकों से अवैध वसूली का काम कर रहा था. आरोपी के पास से पुलिस ने पांच हजार रूपए नकद भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस टीम को देख आरोपी के अन्य साथी मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. आरोपी के पास से एक संस्थान का आई कार्ड भी बरामद हुआ है, जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details