धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव कोलुआ में खेतों में संचालित जुए के अड्डे पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर 50 हजार से अधिक की रकम को बरामद किया है. मौके पर पुलिस ने जुआ खेलने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जुआ एवं सट्टे के ठिकानों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया रविवार को कंचनपुर थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना इलाके के कोलुआ गांव के खेतों में बड़े स्तर पर जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर मामले का भौतिक सत्यापन कराया गया. खेतों पर बड़े स्तर पर जुए का फड़ जमाया जा रहा था.