राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

भरतपुर: हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार - 10 हजार लीटर वॉश

भरतपुर में पुलिस प्रशासन की ओर से हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही इस दौरान सीकरी के गढ़तेस्की में 500 लीटर वॉश और कुम्हेर के छापर मोहल्ला में 10 हजार लीटर वॉश और आधा दर्जन अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट किया गया है.

bharatpur news,  rajasthan news,  illegal handcuffs wine,  etvbharat news,  भरतपुर में हथकढ़ शराब,  भरतपुर पुलिस की कार्रवाई,  सीकरी के गढ़तेस्की में शराब
एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 2, 2020, 2:41 PM IST

भरतपुर.जिले में पुलिस प्रशासन की ओर से हथकढ़ शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत शनिवार को पुलिस ने कुम्हेर कस्बा के छापर मोहल्ला और सीकरी कस्बे में बड़ी कार्रवाई की है. सीकरी के गढ़तेस्की गांव में 500 लीटर वॉश और कुम्हेर के छापर मोहल्ला में 10 हजार लीटर वॉश और आधा दर्जन अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट किया है. वहीं पुलिस ने कुम्हेर में मौके से अवैध शराब बनाने के धंधे में लिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

ग्रामीण सीओ अनिल कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कुम्हेर के छापर मोहल्ला में कार्रवाई की गई है. पुलिस टीम ने जब वहां पर दबिश दी तो वहां हथकढ़ शराब बनाने के काम में ली जाने वाली 10 हजार लीटर वॉश मिली. साथ ही अवैध शराब बनाने के लिए आधा दर्जन भट्टियां भी बनी हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वॉश और भट्टियां को नष्ट किया है. साथ ही मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंःCorona Update: प्रदेश में बीते 12 घंटों में संक्रमण के 12 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,678 पर

वहीं सीकरी के गढ़तेस्की में कुलवंत पुत्र बूटा सिंह रायसिख घर पर हथकढ़ शराब बना रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के घर से 15 लीटर अवैध शराब जब्त कर 500 लीटर वाश और एक भट्टी नष्ट की है. वहीं आरोपी पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया.

असल में कुम्हेर कस्बा का छापर मोहल्ला लंबे समय से अवैध हथकढ़ शराब निर्माण का अड्डा बना हुआ है. पुलिस प्रशासन की ओर से यहां कई बार कार्रवाई की जाती है लेकिन कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिर से यहां पर अवैध हथकड़ शराब निर्माण का कार्य शुरू हो जाता है. ऐसे में यहां पर अवैध शराब निर्माण के कार्य पर लगाम नहीं लग पा रही है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के रुदावल क्षेत्र में भी अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. रुदावल क्षेत्र में पुलिस ने 4800 लीटर वॉश नष्ट की और 80 लीटर अवैध शराब समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details