जयपुर. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में (petrol and diesel price increased) का सिलसिला लगातार जारी है. कोविड-19 संक्रमण (covid-19 infection) महामारी के दौरान तेल के दामों में बढ़ोतरी कोढ़ में खाज का काम कर रही है. एक तरफ जहां तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं उसका असर महंगाई पर भी देखने को मिल रहा है. बीते 12 दिनों की बात की जाए तो पेट्रोल 1.71 रुपए प्रति लीटर और डीजल 1.72 प्रति लीटर तक महंगा हुआ है.
यह भी पढ़ेंःPetrol-Diesel पर सबसे ज्यादा VAT वसूलता है राजस्थान
शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. पेट्रोल पर जहां 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई. वहीं डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. ऐसे में जिस तरह से तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, उससे जल्द ही पेट्रोल की तरह डीजल के दाम भी 100 प्रति लीटर से ऊपर पहुंच जाएंगे.
श्रीगंगानगर में डीजल 100 रुपए प्रति लीटर
शुक्रवार की शाम हुए बढ़ोतरी के साथ ही श्रीगंगानगर जिले में अब डीजल 100.05 रुपए प्रति लीटर हो चुका हैं. जबकि पेट्रोल के दाम भी प्रदेश में सबसे अधिक 107.22 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. पेट्रोल के यह दाम श्रीगंगानगर और राजस्थान ही नहीं देश में सबसे ज्यादा हैं. श्रीगंगानगर एकमात्र ऐसा जिला है जहां पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 100 रुपए के पार हैं.