बूंदी.जिले में गुरुवार से 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाना शुरू कर दिया है. पहले दिन 63 केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. इस दौरान टीका लगवा रहे लोगों के चेहरे पर टीकाकरण की खुशी झलकी. सीएमएचओ डाॅ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि निदेशालय से मिले निर्देशानुसार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ किया है. जिलेभर में 63 केंद्र बनाए गए, जहां पर सुबह निर्धारित समय पर टीकाकरण प्रारंभ किया गया.
उन्होंने बताया कि जिले में तृतीय चरण का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिले में 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा चुके हैं. साथ ही 45 साल से अधिक गंभीर बीमारी वाले लोगों का वैक्सिनेशन किया जा रहा है. जिले में 63 स्थानों पर वैक्सीनेशन किया गया. इस दौरान केंद्राें पर पहुंचकर लोगों ने खुशी-खुशी कोरोना का टीका लगवाया.
कोरोना का टीका सुरक्षित, अवश्य लगवाएं
सीएमएचओ डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. बारी आने पर इसे अवश्य लगवाएं. कोरोना से बचाव के लिए मास्क, साेशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने की आदत बनाएं रखें. कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है. महाराष्ट्र में दूसरी लहर से अधिक लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं. इसलिए कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अनिवार्य है. टीके की दो डोज लगवाने के बाद ही शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम होगा. इसलिए बुजुर्ग और बीमार लोग अवश्य ही टीका लगवाएं.