राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट के 50 थाना इलाकों के 288 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू - Partial curfew enforced

जयपुर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं राजधानी में कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन-जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैले न.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
पुलिस कमिश्नरेट के 50 थाना इलाकों के 288 चिन्हित स्थानों में आंशिक कर्फ्यू लागू

By

Published : Jul 23, 2020, 12:23 AM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं जयपुर में कोरोना संक्रमण के साथ ही कर्फ्यू का दायरा भी बढ़ता जा रहा है. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

राजधानी के आमेर, बस्सी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, चित्रकूट, वैशाली नगर, करधनी, गलता गेट, मुहाना, सोडाला थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं अशोक नगर, मानसरोवर, महेश नगर, श्याम नगर और मुहाना थाना इलाके के चिन्हित क्षेत्र से कर्फ्यू हटाया गया है.

इन इलाकों में लगाया कर्फ्यू…

आमेर थाना इलाके में नांगल सुसावतान गांव में शर्मा किराना स्टोर से तुषार गुप्ता के मकान तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। बस्सी थाना इलाके में ग्राम मोहनपुरा में पश्चिम दिशा में पानी की टंकी से पूरब दिशा में आंगनबाड़ी केंद्र व दक्षिण दिशा में दिगंबर जैन मंदिर तक कर्फ्यू लगाया गया है. मुरलीपुरा थाना इलाके में चरण नदी स्थित गोविंद नगर के प्लाट नंबर 49 व 53ए, 54, 55, 56, 57 तक के क्षेत्र में और सेंट्रल कॉलोनी के प्लाट नंबर 8, एच-57, 9, आर-37, आर-35 व 10, 11, 12, 13, 14 तक के क्षेत्र तक कर्फ्यू लगाया गया है. झोटवाड़ा थाना इलाके में मदीना कॉलोनी के प्लाट नंबर 173, 174, 175, 176 एवं प्लाट नंबर 198, 199, 200, 201 तक के क्षेत्र तक कर्फ्यू लगाया गया है.

चित्रकूट थाना इलाके में मोती नगर के कर्म योगी अपार्टमेंट प्लॉट नंबर 150 फ्लैट नंबर जी 101 तक के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. वैशाली नगर थाना इलाके में जसवंत नगर के मकान नंबर 90, 91, 92, 93 एवं 52, 53ए, 53बी, 54, 54ए, 55 एवं दोनों साइड के मकानों के बीच की रोड तक के क्षेत्र तक कर्फ्यू लगाया गया है.

करधनी थाना इलाके में बिंदायका स्थित जगदीशपुरी द्वितीय के प्लाट नंबर 106, 107 व प्लाट नंबर 9, 10 के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है। गलता गेट थाना इलाके में रघुनाथ कॉलोनी के गेट नंबर 1 से हनुमान मंदिर तक, भारती मार्ग गोवर्धन पुरी में शिव मंदिर से होकर ऑटोमोबाइल नगर की गली तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

मुहाना थाना इलाके में वैभव विला रेजिडेंसी के मकान नंबर 61 से मकान नंबर 67 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. मुहाना थाना इलाके में सी ब्लॉक अनूकंपा पलैटिना रेजिडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है. सोडाला थाना इलाके में कृष्णापुरी लकड़ी के प्लॉट नंबर 24 से प्लॉट नंबर 39 तक एवं प्लॉट नंबर 25 से प्लाट नंबर 29 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.

पढ़ें:फागी में भाजपा कार्यकर्ताओं में लगाए 3200 पौधे, देखभाल का लिया संकल्प

इन इलाकों में हटाया कर्फ्यू..

शोक नगर थाना इलाके में युधिष्ठिर मार्ग के मकान नंबर 1/3ए से मकान नंबर 2 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मानसरोवर थाना इलाके में रजत पथ के मकान नंबर 46/ 50 से मकान नंबर 46/64 तक, मकान नंबर 46/ 65 से मकान नंबर 46/ 80 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. महेश नगर थाना इलाके में अग्रसेन नगर के प्लाट नंबर 16 से प्लॉट नंबर 18 ए तक, प्लॉट नंबर 20 से प्लॉट नंबर 22 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में जनकपुरी हीरापुरा के मकान नंबर 67 से मकान नंबर 67ए तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. श्याम नगर थाना इलाके में वृंदावन विहार के मकान नंबर 37 से मकान नंबर 39 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. वहीं मुहाना थाना इलाके में ओरिएंट रेजीडेंसी के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में यूडीबी इको होम्स रेजिडेंसी के सी ब्लॉक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है. मुहाना थाना इलाके में केसर नगर के प्लॉट नंबर 168 से प्लाट नंबर 182 तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू हटाया गया है.

जयपुर शहर के 50 थाना इलाकों में आंशिक कर्फ्यू लागू….

50 थाना इलाकों में करीब 288 चिन्हित स्थानों पर कर्फ्यू लागू किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में निर्भया स्क्वायड टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा और गुड़सवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है. सभी कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया है. मुख्य मार्गो को बंद किया गया है, और लोगों से अपील की जा रही है कि अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

जयपुर शहर में रामगंज, माणक चौक, सुभाष चौक, कोतवाली, गलता गेट, ब्रह्मपुरी, आमेर, नाहरगढ़, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, जालूपुरा, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, खोनागोरियां, मोती डूंगरी, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, रामनगरिया, प्रताप नगर, जवाहर नगर, कानोता, ट्रांसपोर्ट नगर, सदर, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, भांकरोटा, हरमाड़ा, सोडाला, शिप्रा पथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा, श्याम नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, कालवाड, संजय सर्किल, बगरू, मुहाना, बस्सी, चोमू, तूंगा और चाकसू थाना समेत 50 थाना इलाकों के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. कोरोना के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है. साइबर पेट्रोलिंग के तहत चिन्हित असामाजिक तत्वों का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है. अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details