राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

बांसवाड़ा : पोटलिया पंचायत समिति उपचुनाव में कांग्रेस ने किया 5 में से 3 सीटों पर कब्जा - बांसवाड़ा

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ के पोटलिया पंचायत समिति के लिए रविवार को पांच सीटों पर मतदान हुए थे. मंगलवार को सभी पांच सीटों के नतीजे उपखंड अधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी में घोषित किए गए जिनमें तीन सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है तो वहीं 2 पर भाजपा ने.

कुशलगढ़ में पंचायत समिति उपचुनाव के नतीजे घोषित

By

Published : Jul 2, 2019, 6:13 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र के पोटलिया पंचायत समिति के सदस्य के लिए उपचुनाव 30 जून को हुए थे, जिसका परिणाम मंगलवार को कुशलगढ़ उपखंड कार्यालय के सभागार में घोषित किया गया. उपखंड अधिकारी और तहसीलदार की मौजूदगी में उपचुनाव की 5 सीटों के लिए मतगणना शुरू हुई. शाम तक परिणाम घोषित हुए जिसमें पांच में से तीन सीट कांग्रेस के खाते में गई और 2 भाजपा के हिस्से में आई है.

सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 16 की मतगणना शुरू हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी वीपी सिंह 444 मतों से विजय हुए. भाजपा के वीपी सिंह को कूल 2924 मत मिलें वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी सुनील को 2480 मत मिले. नोटा को 147 मत मिले.

कुशलगढ़ में पंचायत समिति उपचुनाव के नतीजे घोषित

इसके बाद वार्ड क्रमांक 15 की मतगणना में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली जहां पर कांग्रेस की प्रत्याशी ऐतु को 1620 मिलें तो वहीं भाजपा प्रत्याशी शंभू को भी 1620 मत मिले. बीटीपी प्रत्याशी महेश कुमार 411 मत मिले. भाजपा और कांग्रेस को बराबर मत मिलने पर चुनाव आयोग के द्वारा लॉटरी करवाने का निर्णय लिया गया. लॉटरी में भाजपा के शंभू व कांग्रेस से ऐतु के नाम की पर्चियां बनाकर बॉक्स में रखी गई जहां पर एक छोटे बालक के द्वारा पर्ची निकलवाई गई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ऐतु विजय हुए.

वार्ड क्रमांक 14 में कांग्रेस प्रत्याशी भैरुलाल डामोर 952 वोटों से विजय हुए. भैरुलाल डामोर को 3189 मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रायचंद को 2237 मत मिले. बीटीपी के प्रत्याशी राकेश कुमार निनामा को 710 मत प्राप्त हुए.

वार्ड क्रमांक 11 में भाजपा प्रत्याशी सुकी 206 मतों से विजय हुई. सुकी को कुल 1916 मत मिलें तो उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शीला को 1710 मत मिले. वार्ड क्रमांक 10 जोकि रमिला खड़िया के विधायक बनने के बाद रिक्त हुई सीट थी, में कांग्रेस प्रत्याशी रसीला खड़िया 617 मतों से विजय हुई. खड़िया को 2447 मत मिले तो उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी संगीता डामोर को 1830 मत प्राप्त हुए. उपचुनाव में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित पांचों सदस्यों को तहसीलदार आरके मीणा ने निर्वाचन पत्र देखकर शपथ दिलाई.

कांग्रेस के तीनों जीते हुए प्रत्याशियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसके पश्चात विधायक रमिला खड़िया, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कोवालिया, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हवसिंह कटारा, नेता प्रतिपक्ष रजनीकांत खाबिया सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय से विजय जुलूस निकाला. जिसका समापन पोटलिया स्थित विधायक निवास पर किया गया.

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी अपने दोनों विजय प्रत्याशियों के साथ विजय जूलूस निकाला. बता दें कि कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में कुल पंचायत समिति के 17 वार्ड आते हैं. उपचुनाव में 5 में से 2 में भाजपा ने कब्जा किया तो भाजपा के पास कुल 8 सीटें हो चुकी हैं. वहीं कांग्रेस के पास पूर्व में 5 सीटों पर कब्जा था उपचुनाव के बाद कांग्रेस ने यहां बढ़त बनाते हुए 5 में से 3 सीटों पर जीत हासिल की है तो अब कांग्रेस और भाजपा बराबर 8-8 सीटों पर हैं. एक सीट निर्दलीय चंपा देवी के पास है. अब देखना होगा कि निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य चंपा देवी भाजपा के पक्ष में जाती है या कांग्रेस के पक्ष में. स्थिति अभी साफ नहीं हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details