राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पाली कलेक्टर ने सोजतरोड गांव में सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

पाली कलेक्टर अंशदीप ने सोजतरोड कस्बे का दौरा कर क्षेत्र में संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. साथ ही कलेक्टर ने क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के साथ अटल सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए.

Pali, Collector inspected, government schemes
पाली कलेक्टर ने सोजतरोड गांव में सरकारी योजनाओं का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 3, 2021, 7:57 PM IST

पाली. कलेक्टर अंशदीप ने शनिवार को सोजतरोड कस्बे का दौरा कर क्षेत्र में संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने क्षेत्र में कोविड वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के साथ अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना को लेकर स्थानीय अधिकारियों को अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का इसके लिए नामांकन करवाने पर जोर दिया.

जिला कलक्टर अंशदीप शनिवार दोपहर सोजतरोड पहुंचे. उन्होंने उपखंड अधिकारी दौलत राम चैधरी एवं विकास अधिकारी कंवर लाल सोनी और स्थानीय अधिकारियों के साथ कस्बे के राजकीय चिकित्सालय रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन प्रक्रिया और कोविड-19 जांच व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वे अटल सेवा केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने राज्य सरकार के निर्देशानुसार 10 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थय बीमा योजना के तहत शिविर आयोजित कर कोविड-19 की पालना करते हुए स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थियों का पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करने और ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ आमजन को दिलाने के प्रयास करने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें-SPECIAL : सांभर झील से जल्दी विदा हो रहे प्रवासी पक्षी...कम बारिश और मौसम में बदलाव है वजह

इस दौरान वार्ड पंच साबिर अली ने राजकीय चिकित्सालय सोजतरोड में रात्रि में चिकित्सक लगाने की मांग की. वार्ड पंच ने जिला कलेक्टर को बताया कि 20 हजार की आबादी का कस्बा होने के बावजूद यहां रात्रि में कंपाउंडर ही मिलते हैं. फोन करने पर ही डॉक्टर आते हैं. आपातकालीन स्थिति में कई बार मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आमजन की समस्या को देखते हुए कस्बे में रात्रि कालीन डॉक्टर लगाया जाए. जिला कलेक्टर ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए रात्रि कालीन डॉक्टर चिकित्सालय में लगाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उपखंड अधिकारी दौलत राम चैधरी, विकास अधिकारी कंवरलाल सोनी, रामचंद्र मालवीय, खंगार राम चैधरी, वार्ड पंच साबिर अली, ब्रजमोहन व्यास, परमानंद सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details