राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

नसीराबाद में 'बाल आयोग आपके द्वार' कार्यक्रम का अयोजन, संगीता बेनीवाल ने केंद्रीय विद्यालय का किया निरीक्षण - राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने 'बाल आयोग आपके द्वार' अभियान के तहत नसीराबाद में केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी दी.

नसीराबाद में 'बाल आयोग आपके द्वार' कार्यक्रम का अयोजन

By

Published : Mar 31, 2021, 6:07 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).बाल आयोग आपके द्वार अभियान के तहत कार्यक्रम का अयोजन किया गया. इस बीच राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने केन्द्रीय विद्यालय, राजकीय बालिका विद्यालय और सामान्य राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने दोनों स्कूलों में बालक और बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी.

नसीराबाद में 'बाल आयोग आपके द्वार' कार्यक्रम का अयोजन

आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने बताया कि बाल आयोग द्वारा बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने और बाल अपराधों की शिकायतों के त्वरीत निस्तारण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर से भी मुलाकात कर क्षेत्र की स्कूलों के बारे में जानकारी ली. राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल नसीराबाद के समाजसेवी डॉक्टर शंकर लाल चौधरी की पुत्री है.

यह भी पढ़ें-अलवर: किसानों के हौसले के आगे आंधी-तूफान भी पस्त, टेंट उखड़े लेकिन धरना जारी

इस दौरान संगीता बेनीवाल केंद्रीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान भावुक हो गई. बेनीवाल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से ही शिक्षा प्राप्त की थी, आज उसी विद्यालय का निरीक्षण करने का सौभाग्य मिला है. इस दौरान आयोग के सदस्य डॉक्टर विजेन्द्र सिंह डॉक्टर शैलेन्द्र पाण्ड्य, नुसरत नकवी, शिव भगवान नागा विभाग के अधिकारी और उपखंड अधिकारी राकेश गुप्ता, तहसीलदार हरेन्द्र सिंह मूढ़, डॉक्टर शंकर लाल चौधरी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details