जयपुर.प्रदेश के एकमात्र सरकारी मूक-बधिर कॉलेज के बीए सेकंड ईयर के छात्रों ने अपने रिजल्ट पर सवाल उठाए हैं. एक ही कक्षा के 98 में से महज एक छात्र पास हुआ है और 88 छात्र इस रिजल्ट में फेल हुए हैं. जबकि 9 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है. ऐसे में इन छात्रों ने राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंच कुलपति से गुहार लगाई. जिस पर कुलपति आरके कोठारी ने जांच के आदेश दिए हैं.
राजस्थान विश्वविद्यालय में इन दिनों रिजल्ट का दौर जारी है, लेकिन इन रिजल्ट्स में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं. पहले बीएससी के छात्रों ने और अब उन छात्रों ने रिजल्ट पर सवाल खड़े किए हैं जो बोल और सुन भी नहीं सकते. मामला प्रदेश के एकमात्र सरकारी मूक-बधिर महाविद्यालय का है, जहां बीए सेकंड ईयर के 98 में से 88 छात्रों को फेल कर दिया गया. पूरी कक्षा में महज एक छात्र पास हुआ है, जबकि नौ की सप्लीमेंट्री आई है. ये सभी छात्र राजनीति विज्ञान और ड्राइंग विषय में फेल हुए हैं.