नागौर.जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी राजकीय कांकरिया सीनियर सैकंडरी स्कूल के खेल मैदान में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक गतिविधियां और वाणिज्यिक मेलों का आयोजन होता है. अब शहर वासी इनके विरोध में उतर आए हैं. शहर के लोगों का कहना है कि स्कूल के खेल मैदान में वाणिज्यिक मेले लगने से एक तरफ स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है.
इसके साथ ही शाम को बड़ी संख्या में बच्चे क्रिकेट, सॉफ्टबॉल, फुटबॉल और अन्य खेलों की प्रैक्टिस करने के लिए आते हैं. लेकिन मेला लगने से उन्हें वहां प्रैक्टिस नहीं कर पाते हैं. ऐसे में शहर के लोगों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया और मांग की कि कांकरिया स्कूल के खेल मैदान में वाणिज्यिक गतिविधियों के तहत लगने वाले व्यवसायिक मेलों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी जाए.