अलवर.जिला सड़क हादसों का शहर बन चुका है. आए दिन सड़क हादसे होते हैं. बढ़ते हुए सड़क हादसों को देखते हुए सरकार ने आईआईटी मद्रास को हादसे रोकने की जिम्मेदारी दी है, लेकिन उसके बाद भी लगातार हादसों का दौर जारी है. अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर रविवार सुबह सदर थाना अंतर्गत ग्राम किथुर के पास सड़क मार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को कार ने कुचल दिया. इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया है.
प्रदेश में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा सड़क हादसे अलवर में होते हैं. पुलिस की तरफ से कई बार हादसे वाले ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने का काम किया गया, लेकिन उसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिली. बिगड़ते हालात और बढ़ती हुई सड़क हादसों की संख्या को देखते हुए सरकार ने आईआईटी मद्रास को अलवर में सड़क हादसे रोकने की जिम्मेदारी दी है. इसके तहत आईआईटी ने एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिसमें सभी सड़क हादसों की एंट्री की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी हादसों का दौर जारी है. रविवार को अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक को सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.