जयपुर.जेल विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में तमाम सेंट्रल जेल और उप कारागृह में ऑपरेशन फ्लश आउट चलाया जा रहा है. इस दौरान जेलों में विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कैदियों के पास से प्रतिबंधित सामग्री जब्त की जा रही है. ऑपरेशन फ्लश आउट के दौरान डीजी जेल राजीव दासोत को की सूचना मिली कि जिला कारागृह सिरोही में कुछ बंदी और जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रतिबंधित सामग्री जेल के अंदर कैदियों तक पहुंच रही है. इस पर सिरोही जिला पुलिस और जिला प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को जेल में औचक तलाशी ली गई और इस दौरान एक 40 ग्राम अफीम, ब्लूटूथ डिवाइस और सिम कार्ड बरामद किया गया.
इसी प्रकार से नीमकाथाना उप कारागृह में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग करने की सूचना मिलने पर सीकर जिला पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा औचक तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान जेल के लंगर में से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. इसी प्रकार से एक अन्य सूचना के आधार पर फलोदी उप कारागृह का औचक निरीक्षण करवाया गया, जहां मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई.