जयपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती से सम्बंधित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव सिंह की स्मृति में शहीद दिवस पर गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति स्मारक सवाई मानसिंह स्टेडियम तक अहिंसा यात्रा निकाली गई. मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन, आवासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की उपस्थिति में मौन व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
अमर जवान ज्योति स्मारक पर 23 मार्च, 2021 को आयोजित कार्यक्रम में गांधी सर्किल से अमर जवान ज्योति स्मारक सवाई मानसिंह स्टेडियम तक युवाओं द्वारा अहिंसा यात्रा निकाली गई. इसके पश्चात् उपस्थित सभी सम्मानियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया.
कार्यक्रम में स्वायत्त शासन, आवासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, कैबिनेट शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, परिवहन एवं यातायात मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भजन लाल जाटव, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई करौली विधायक लाखन मीना और महापौर हेरिटेज नगर निगम मुनेश गुर्जर, ने शिरकत की.