राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर: कैरी तोड़ने को लेकर विवाद में बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या - बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

जयपुर में कैरी तोड़ने के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतक के परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

beaten to death, jaipur, police
कैरी तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Jun 3, 2021, 2:36 PM IST

जयपुर.गांधीनगर थाना इलाके में कैरी तोड़ने की बात को लेकर हुए विवाद में घर में घुसकर हमला करने और पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस संबंध में विपिन खांडल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें-ज्ञानदेव आहूजा ने CM Ashok Gehlot पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए क्या कहा...

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 1 जून की शाम को घर में लगे पेड़ से कैरी तोड़ने की बात को लेकर चाचा के लड़के अंकित से कहासुनी हो गई. इसके बाद अंकित देख लेने की धमकी देकर वहां से चला गया और कुछ ही देर बाद अपने पिता जयकुमार और भाई विकास, अश्विनी और अभिषेक को लेकर राजेंद्र मार्ग बापू नगर स्थित घर में घुस गया, जहां पर आरोपियों ने लंबे समय से चले आ रहे प्रॉपर्टी विवाद का निपटारा करने की धमकी देकर विपिन के पिता विजय कुमार शर्मा को पकड़कर नीचे गिरा दिया और लाठी-डंडों से उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

इस दौरान बीच-बचाव करने आए विपिन और उसकी बहन विनीता के साथ भी मारपीट की गई. मारपीट के चलते विपिन के पिता विजय कुमार बेहोश हो गए और हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद विपिन ने एंबुलेंस बुलाई और अपने पिता को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विजय को मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें-चूरू में बारिश के बाद मिट्टी की खुशबू से महके तपते धोरे, 40 पार वाला तापमान पहुंचा 24 पर

मारपीट के दौरान अंदरूनी चोट लगने के चलते विपिन के पिता की मौत हो गई. इसके बाद विपिन ने गांधीनगर थाने में अपने चाचा और उनके तीन बेटों के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया है. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details