श्रीगंगानगर. जिले में बढ़ रहे करोना संक्रमण के मामलों को लेकर प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है. उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर अर्पिता सोनी ने नगर पालिका के सभागार में नगर के समस्त यूनियनों के प्रधानों के साथ जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण की बैठक ली. बैठक में कोविड-19 के द्वितीय चरण को लेकर लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रोत्साहन करने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें-आनंदपाल गैंग का सक्रिय सदस्य और पैरोल से फरार आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार
उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने सोनी ने यह भी बताया कि बाजार में दुकानों पर सामान खरीदने के लिए जो भी कस्टमर आता है, वह बिना मास्क के नहीं आए. बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति शहर में पाया जाता है तो मास्क के चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. दुकानों पर आने वाले समस्त व्यक्तियों को दुकानदारों द्वारा अपील करने हेतु कहा गया कि आप समस्त व्यक्तियों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के लिए प्रोत्साहन करें, ताकि रायसिंहनगर ब्लाक को कोविड-19 की महामारी जैसी बीमारी से बचाया जा सके.
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मनीष मोहन कौशल, उपाध्यक्ष हरीश डाबी, सहायक अभियंता नगर पालिका मेजर सिंह सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति सभी यूनियनों के प्रधान पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे. सभी ने उपखंड अधिकारी को आश्वासन दिया कि आम जनता को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने हेतु अपील की जाएगी, ताकि रायसिंहनगर को इस महामारी जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सके. अंत में उपखंड अधिकारी ने बैठक सरकार के निर्देशों की पालना के लिए सभी सहयोग की अपील की है.
यह भी पढ़ें-उपचुनाव की जंग: भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, सभी खेमों के नेताओं को जगह
प्रशासन ने कहा कि बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन को आने वाले दिनों में और भी सख्ती दिखानी होगी, जिससे कोरोना संक्रमण की लहर से आम जनजीवन को बचाया जा सके. गौरतलब है कि लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर आम जनता की बड़ी लापरवाही देखने को सामने आ रही है. इसके चलते कोविड-19 गाइडलाइन की पालना कहीं नजर नहीं आ रही है. बुधवार को प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने इस मामले में काफी सख्ती दिखाई है, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने आज बैठक बुलाकर निर्देशों की पालना के आदेश दिए हैं.