जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर हवाई अड्डे के साथ देशभर के सभी हवाई अड्डे पर मार्च महीने के अंतिम रविवार से समय शेड्यूल लागू हो गया था, लेकिन इस समय जयपुर एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल का हाल भी विंटर शेड्यूल से भी ज्यादा खराब नजर आ रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह कोविड-19 का बढ़ता संक्रमण भी बताया जा रहा है. बता दें कि एयरलाइंस कंपनियों ने बीते 1 महीने पहले जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चार नए शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू करने को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इच्छा जाहिर की थी. गौरतलब है कि अब बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियों ने अपने इस फैसले को बदल लिया है.
रोजाना जयपुर एयरपोर्ट से 35 के आसपास उड़ानों का संचालन किया जा रहा है, जबकि पुराने रूट पर बात की जाए तो उड़ानों की संख्या बढ़ने की बजाय अब दिन पर दिन कम हो रही है. इसके अलावा यात्रियों के लिए सबसे ज्यादा आवाजाही वाले उदयपुर एयरपोर्ट पर भी समय शेड्यूल में जिन फ्लाइट को शुरू करने की बात कही गई थी. उन्हें भी बंद कर दिया गया है. इससे भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 55 विमानों का संचालन समर शेड्यूल के अंतर्गत तय किया गया था, लेकिन अंत में एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस प्रतिनिधियों के बीच में 45 विमानों के संचालन को लेकर सहमति बन सके इसके बावजूद भी जयपुर एयरपोर्ट से इस समय 35 विमानों का ही संचालन किया जा रहा है.
रोजाना 8000 से अधिक यात्री भी जयपुर एयरपोर्ट पर सफर कर रहे हैं. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल के अंतर्गत राजकोट पटना, कांगड़ा, मुंबई ,दिल्ली, आदमपुर ,जालंधर के लिए नई विमान सेवा शुरू होनी थी. वर्तमान में इन शेयरों के लिए जयपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा उपलब्ध नहीं है. इधर इंदौर उदयपुर देहरादून और वाराणसी की उड़ानें भी बंद हो गई हैं. एयरलाइंस प्रतिनिधियों का कहना है कि बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए या उड़ानें शुरू नहीं की जा सकी हैं. साथ ही उनका कहना है कि जल्द से जल्द इन उड़ानों को शुरू करने के प्रयास भी किए जाएंगे. जिन यात्रियों के टिकट पहले ही बुक किए जा चुके हैं, उनकी रकम भी क्रेडिट सेल में ट्रांसफर कर दी जाएगी. बीते साल लॉकडाउन से पहले जयपुर एयरपोर्ट से दूर जाना 55 डॉमेस्टिक फ्लाइट का संचालन होता था.
यह भी पढ़ें-कामां: लूट मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के दिए आदेश
जयपुर एयरपोर्ट के बाद राजस्थान का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट उदयपुर का डबोक एयरपोर्ट पर भी समय शेड्यूल में जयपुर अहमदाबाद और हैदराबाद के बीच चलने वाली उड़ाने बंद कर दी गई है. कोविड-19 संक्रमण के 1 साल में दूसरी बार जयपुर, अहमदाबाद और हैदराबाद से चलने वाली विमान सेवा को बंद किया गया है. बता दें कि उदयपुर से जयपुर के बीच रोजाना चलने वाली स्पाइसजेट की उड़ान को अच्छा यात्री बार मिल रहा था. इसके बावजूद भी एयरलाइंस कंपनियों के द्वारा उस फ्लाइट का संचालन भी बंद कर दिया है. उदयपुर से जयपुर के बीच स्पाइसजेट की उड़ान गत 1 फरवरी को शुरू हुई थी. इस उड़ान को भी 22 मार्च को बंद कर दी गई. यपुर से वाराणसी की विमान को भी अब इन कंपनियों के द्वारा बंद कर दिया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.