जयपुर. अब शादियों में बारात के आने जाने के लिए महज 5000 रुपये देकर 4 घंटे के लिए मेट्रो का एक कोच बुक करा सकेंगे. जयपुर मेट्रो प्रशासन ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ये नई व्यवस्था शुरू की है. अधिकतम 100 व्यक्तियों के लिए तीन कोच बारात में पर्याप्त हैं. यानी महज 15000 में बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच बारात आ-जा सकती है.
करीब 32 करोड़ के घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो अब नॉन फेयर रेवेन्यू बढ़ाने में जुट हुआ है. राज्य सरकार पर भार बनने के बजाय अब जयपुर मेट्रो अपने ही संसाधनों से रेवेन्यू जनरेट करने की जुगत में लगा हुआ है. शादियों के सीजन को देखते हुए जयपुर मेट्रो में बारात के लिए मेट्रो किराए पर देने का फैसला लिया है. यानी अब बस-कार से ही नहीं, दुल्हन को विदा कराकर मेट्रो ट्रेन से भी लाया जा सकता है. इसके लिए मेट्रो प्रशासन में प्रति कोच 5000 किराया तय किया है.