राजस्थान

rajasthan

कनवास: कोरोना टीकाकरण के लिए पंचायत में पीईईओ को सौंपी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

By

Published : Apr 3, 2021, 8:01 PM IST

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीईईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त कर कोरोना टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं बीएलओ घर-घर जाकर लोगों को पर्ची देकर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे.

kanwas, Nodal officer appointed, corona vaccination
कोरोना टीकाकरण के लिए पंचायत में पीईईओ को सौंपी नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी

कनवास (कोटा). राज्य सरकार और जिला कलेक्टर कोटा के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए कनवास एसडीएम राजेश डागा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीईईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त कर टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही मतदान से पूर्व जिस तरीके से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देकर वोट के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं, उसी प्रकार से कोविड-19 के टीकाकरण के लिए भी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पर्ची देकर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाएगा.

कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने पंचायत स्तर के सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्येवेक्षक, राशन डीलर, आशा सहयोगनी, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य सभी पंचायत स्तर के कार्मिकों को ग्राम पंचायत के पीईईओ के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक टीकाकरण करने में सहयोग करने के निर्देश जारी किए हैं. कनवास उपखण्ड में मतदाता सूची अनुसार 26211 व्यक्तियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है.

यह भी पढ़ें-निंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी

एसडीएम ने प्रत्येक बीएलओ को उनके भाग संख्या में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की संख्या उपलब्ध करवाकर लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं और शत-प्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिए गए हैं. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि उपखण्ड कनवास क्षेत्र में सार्वधिक प्रतिशत टीकाकरण करने वाले तीन ग्राम पंचायतों में सरपंच, पीईईओ एवं 10 बीएलओ को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details