कनवास (कोटा). राज्य सरकार और जिला कलेक्टर कोटा के निर्देशानुसार अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण के लिए कनवास एसडीएम राजेश डागा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीईईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त कर टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही मतदान से पूर्व जिस तरीके से बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची देकर वोट के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं, उसी प्रकार से कोविड-19 के टीकाकरण के लिए भी बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पर्ची देकर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जाएगा.
कनवास उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने पंचायत स्तर के सरपंच, पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्येवेक्षक, राशन डीलर, आशा सहयोगनी, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य सभी पंचायत स्तर के कार्मिकों को ग्राम पंचायत के पीईईओ के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक टीकाकरण करने में सहयोग करने के निर्देश जारी किए हैं. कनवास उपखण्ड में मतदाता सूची अनुसार 26211 व्यक्तियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है.