जयपुर.नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा. बीकानेर मंडल की करीब 35 ट्रेनों को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. लंबे समय बाद शताब्दी एक्सप्रेस दोबारा से शुरू हो रही है. रेलवे बोर्ड के आदेशों के बाद उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल की 35 ट्रेनों को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें-बीकानेर : पेट्रोल पंप पर लूट की खबर, पूर्व मंत्री का बताया जा रहा पंप
रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-दौराई-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का संचालन शुरू किया जा रहा है. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार गाड़ी संख्या 04051 नई दिल्ली-दौराई शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक नई दिल्ली से 6:10 बजे रवाना होकर जयपुर 10:45 बजे आगमन और 10:50 बजे प्रस्थान कर 13:15 बजे दौराई पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 04052 दोराई- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा 10 अप्रैल से आगामी आदेशों तक दौराई से 15:15 बजे रवाना होकर जयपुर 17:45 बजे आगमन और 17:50 बजे प्रस्थान कर के 22:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. रेल सेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, किशनगढ़ और अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.