करौली.2 जून से प्रभावी की गई नई गाइडलाइन (new guideline) के तहत कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले में दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक के लिए रोटेशन प्रणाली से खोलने की छूट दी है. ताकि बाजारों में खरीदारी के लिए ज्यादा भीड़भाड़ नहीं हो. इसके बाद सभी उपखंड अधिकारियों ने उपखंड क्षेत्रों में जन अनुशासन कमेटी का भी गठन किया है. इसकी पड़ताल के लिए ईटीवी भारत की टीम ने जब उपखंड सपोटरा के बाजार में पहुंचकर सुबह के समय देखा, तो प्रशासन की गाइडलाइन की पालना होती हुई कहीं नजर नहीं आई. साथ ही जिस रोटेशन प्रणाली से बाजार की दुकानों को खोलने की बात कही गई थी, उसका भी दुकानदारों ने पालन नहीं किया था.
बाजारों में खरीदारी के लिए जमकर भीड़भाड़ देखने पर बाजार की हकीकत को कैमरे में कैद किया गया, तो कई दुकानदार अपनी दुकानों के शटर लगाने लगे. साथ ही कई दुकानदार बैखौफ होकर अपनी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगाकर जमकर सरकार की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते रहे. ईटीवी भारत की टीम ने देखा कि लोगों के चेहरों पर मास्क भी नहीं लगा हुआ था और न ही दुकानदार और ग्राहकों सामाजिक दूरी (social distance) का पालन कर रहा था. सबसे चौंकाने वाली बात यह नजर आई कि बाजार में गाइडलाइन की पालना करवाने और लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के लिए मात्र दो होमगार्ड के जवानों के अलावा प्रशासन का एक भी नुमाइंदा मौजूद नहीं था और वह भी बाजार में एक चाय की थड़ी पर बिना मास्क लगाए हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें-कोरोना का असर कम होते ही गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा के मोर्चे बोलेंगे हल्ला, रणनीति हुई तैयार