नागौर. जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में बुधवार शाम को एक बार फिर प्री-मानसून की बारिश हुई. दिनभर की तपन और उमस ने जहां लोगों को परेशान कर रखा था, वहीं शाम को राहत की बूंदें गिरने के बाद मौसम खुशनुमा हो गया. शाम को करीब 6 बजे बादल घिरने लगे और कुछ देर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई. फिर करीब सवा 7 बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब 8 बजे तक जारी रहा. बारिश के बाद तापमान गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
नागौर में दिनभर उमस ने सताया, शाम को रिमझिम बारिश से मिली राहत - गर्मी से मिली राहत
दिनभर की तपिश और उमस के बाद बुधवार को नागौर में राहत की फुहारे गिरे. ठंडी हवा के साथ रिमझिम बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया. तापमान में गिरावट के बाद लोगों को उमस और गर्मी से निजात मिली. बारिश से जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
इससे पहले दिन में तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. वहीं, दोपहर में बिजली की आवाजाही के कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन शाम घिरने के साथ ही गिरी राहत की बूंदों ने लोगों को सुकून का एहसास करवाया. बता दें कि इस सीजन में प्री-मानसून की यह दूसरी बरसात है.
इससे पहले शनिवार 15 जून को नागौर शहर सहित जिले के बड़े हिस्से में बारिश हुई थी. मौसम विज्ञान के जानकारों का कहना है कि इस महीने के अंत या जुलाई के पहले सप्ताह में नागौर सहित प्रदेश के बड़े हिस्से में मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है. लेकिन प्री मानसून की ऐसी बरसात लोगों को मानसून से पहले गर्मी और उमस से राहत दिलाने में कारगर साबित होगी.