अलवर.शहर की मंडी सरसों के लिए देशभर में जानी जाती है. अलवर में सबसे ज्यादा तेल मिल है. तो वहीं अलवर के आसपास क्षेत्र में सरसों की पैदावार बंपर होती है. लेकिन, इस साल पैदावार बेहतर होने के बाद भी मंडी में कम सरसों की आवक हो रही है. इससे व्यापारी और किसान दोनों परेशान है. गर्मी के चलते किसान मंडी नहीं पहुंच रहा है. तो वहीं मंडी में सरसों नहीं आने के कारण व्यापारी को खासी दिक्कत आ रही है. ऐसे में तेल मिल संचालकों की परेशानी बढ़ गई है.
अलवर में 10 से अधिक तेल मिल हैं. जिनमें साल भर सरसों की डिमांड रहती है. तो वहीं इन तेल मिल से देशभर में सरसों का तेल सप्लाई किया जाता है. अलवर में पैदा होने वाली 70 प्रतिशत सरसों की खपत अलवर में होती हैं. लेकिन इस साल सरकारी खरीद में सरसों के बेहतर दाम मिलने के कारण सरकारी खरीदने बंपर सरसों पहुंची थी. तो वहीं सरकार की तरफ से भी किसानों को बेहतर दाम सरसों के दिए गए. ऐसे में अब मंडी में बिक्री के लिए सरसों नहीं पहुंच रही है. आमतौर पर अलवर मंडी में प्रतिदिन 10 से 15 हजार सरसों के कट्टे आते थे. लेकिन अभी केवल तीन से पांच हजार कट्टे सरसों बिक्री के लिए मंडी में आ रहा है.