श्रीगंगानगर.पुरानी आबादी में ग्रीन पार्क के पास किराए के मकान में रहने वाली युवती की हत्या (murder of girl) के मामले में पुलिस (police) ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. पुलिस की ओर से युवती के परिजनों के श्रीगंगानगर आने का इंतजार किया जा रहा था. शुक्रवार को युवती के भाई के गंगानगर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं युवती के भाई डेलवा पदमपुर निवासी अतर सिंह पुत्र गुरबचन सिंह की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है.
यह भी पढ़ें-डॉक्टर दंपती हत्याकांड और सांसद रंजीता कोली पर हमले के आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित
रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी बहन श्रीगंगानगर में ग्रीन पार्क के पास रहती थी और एक्यूप्रेशर से संबंधित काम (work related to acupressure) करती थी. सुए से वार कर उसकी हत्या कर दी गई थी. वहीं पुरानी आबादी पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. इससे पूछताछ की जा रही है. वहीं युवती की हत्या का मामला अभी तक संदिग्ध बना हुआ है. इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया. आस पड़ोस के लोगों से भी जानकारी जुटाई. पुलिस ने युवती के परिजनों के आने के बाद सील मकान को खुलवाया है. शनिवार को भी पुलिस इस मामले में जांच आगे बढ़ाएगी.