टोंक. सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शनिवार को पीपलू सामुदायिक अस्पताल का दौरा किया. यहां दो चिकित्सकों और 3 कार्मिकों के डेढ़ वर्ष से अधिक समय से डेपुटेशन पर लगे होने तथा कोविड की तीसरी लहर की आशंका को लेकर कोई खास इंतजामात अभी तक नहीं होने पर सीमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव को दूरभाष पर बातचीत करते हुए फटकार लगाई. टोंक सांसद ने पीपलू में पूर्व विधायक द्वारा दी गई एंबूलेंस के चालक नहीं होने के मामले में भी सीएमएचओ को जमकर लताड़ लगाई है.
सांसद ने सीएमएचओ से कहा कि पीपलू क्षेत्र की जनता ने क्या बिगाड़ा है आपका जो इनके साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं. इस दौरान सीएमएचओ ने सांसद को पीपलू अस्पताल में चालक के पद को समाप्त करने की जानकारी देते हुए गुमराह किया, जबकि वर्तमान में पीपलू सीएचसी पर स्वीकृत 38 पदों में से एक पद वाहन चालक का स्वीकृत है. जिस पद पर नियुक्त सत्यनारायण चावला को नियुक्ति के साथ ही सीमएचओ ने टोंक ऑफिस में लगा रखा है. टोंक सांसद ने इस दौरान राय की कांग्रेस सरकार पर लॉकडाउन में देरी करने तथा वैक्सीनेशन के मामले में निशाना साधा. साथ ही यहां तीसरी लहर के लिए आवश्यक उपकरणों की डिमांड भेजने, चिकित्सकों के डेपुटेशन पर होने सहित एंबुलेंस के चालक नहीं होने आदि समस्याओं को लिखित में उन्हें भेजने के लिए निर्देशित किया.