राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सांसद मनोज राजोरिया ने करौली के गांवों का किया दौरा, सुनीं लोगों की समस्याएं - सांसद ने किया करौली के गांवों का दौरा

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया शनिवार को करौली जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दोरे पर रहे. इस दौरान सासंद ने गांवों में जन सम्पर्क कर आमजन की समस्या सुनी. साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए.

karauli news, mp, visit village
सांसद मनोज राजोरिया ने करौली के गांवों का किया दौरा

By

Published : Apr 3, 2021, 7:57 PM IST

करौली.करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने शनिवार को करौली जिले के ग्रामीण क्षेत्र के दोरे पर रहे. इस दौरान सासंद ने गांवों मे जन सम्पर्क कर आमजन की जन समस्या सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश दिए. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि शनिवार को संसदीय क्षेत्र के गांवों के दौरे पर रहे, जहां लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा क्षेत्र में पानी, बिजली की समस्याओं के समाधान तथा सड़कों के निर्माण आदि के सम्पूर्ण विकास के लिए जनता को आश्वस्त किया.

सांसद सेसरीपुरा गांव पहुंचे जहां, श्रीलाल चतुर्वेदी एवं अशोक चतुर्वेदी के घर पर आयोजित हरि कीर्तन दंगल में शिरकत की. इस अवसर पर अनेक गांवों से भजनों को सुनने आए लोगों से सांसद ने कहा कि भजन हमको भगवान से जोड़ते हैं. इसलिए भजन करते रहना चाहिए. हरि कीर्तिन, सूडा दगंल, कन्हैया दंगल आदि इस प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सामाजिक समरसता बढ़ती है तथा ईश्वर से सहज ही जुड़ाव होता है.

यह भी पढ़ें-क्या सहाड़ा में कांग्रेस कर बैठी चूक? लादूलाल पितलिया का नामांकन वापस लेना पड़ सकता है भारी...भाजपा के लिए अवसर

उन्होंने हरि कीर्तन दंगल आयोजकों से इसी प्रकार के दंगल आयोजित करने के लिए प्रशंसा की तथा इसे अनुकरणी बताया. कैलादेवी भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण महेरा के पिताजी प्रभूलाल महेरा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने सांसद डॉ. मनोज राजोरिया कैलादेवी पहुंचे जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की तथा परिवार को ढांढस बंधाया . उन्होंने स्व. प्रभूलाल महेरा के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि सत्यनारायण महेरा के पिताजी केंसर से पीड़ित थे, जिनका लम्बे समय से मुम्बई में इलाज चल रहा था. होली से पूर्व ही उन्हें मुम्बई से कैलादेवी ले आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details