राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जयपुर: सांसद बोहरा ने कलेक्ट्रेट परिसर में टीन शेड का किया लोकार्पण - डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन

जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद निधि से लगवाए गए टीन शेड का जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने लोकार्पण किया. बोहरा ने कलेक्टर परिसर में लाइब्रेरी विस्तार और टीन शेड के लिए सांसद कोष से 10 लाख रुपए की राशि जारी की थी.

Jaipur news, MP Bohra, inaugurated Teen shed
सांसद बोहरा ने कलेक्ट्रेट परिसर में टीन शेड का किया लोकार्पण

By

Published : Mar 31, 2021, 10:43 PM IST

जयपुर. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने आज दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में सांसद निधि से लगवाए गए टीन शेड का लोकार्पण किया. सांसद बोहरा ने कलेक्ट्रेट परिसर में लाइब्रेरी विस्तार और टीन शेड के लिए सांसद कोष से 10 लाख रुपए की राशि जारी की थी.

यह भी पढ़ें-दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार पलटने से 2 साल की बेटी और महिला की मौत, पति-पत्नी गंभीर घायल

सांसद बोहरा ने इस अवसर पर कहा कि टीन शेड लगने से कलेक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए सुविधा मिलेगी. इस मौके पर उपमहापौर पुनीत कर्णावट, दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डाॅ. सुनील शर्मा, महासचिव गजराज सिंह राजावत सहित सैकड़ों अधिवक्ता एवं जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सांसद बोहरा ने भाजपा की बैठक को किया संबोधित

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने आज बगरू देहात पश्चिम भाजपा मंडल की बोरडी वाले बालाजी, कलवाड़ा में हुई बैठक में मंडल पदाधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संगठन में कार्यकर्ता सर्वोपरि है. कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज केंद्र में भाजपा सत्तारूढ़ है. कार्यकर्ताओं के द्वारा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचने से ही योजनाओं का समूचित लाभ मिल पाता है और आमजन में सरकार के प्रति विश्वास की भावना जागृत होती है. बैठक में पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा और गिर्राज मीणा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details