राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

धौलपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां और राजाखेड़ा को दी गई आधुनिक एम्बुलेंस - धौलपुर में चिकित्सा सुविधा

धौलपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां और राजाखेड़ा को आधुनिक एम्बुलेंस दी गई है. इससे गंभीर बीमार मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी.

Dholpur, community health center, Modern ambulance
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां और राजाखेड़ा को दी गई आधुनिक एम्बुलेंस

By

Published : Apr 3, 2021, 6:01 PM IST

धौलपुर. जिले के स्वास्थ्य महकमे को दो एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से सुसज्जित एंबुलेंस मिलने से जहां एक ओर चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर गंभीर बीमार मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने शहीद राघवेंद्र परिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा एवं मनियां पर एम्बुलेंस हस्तांतरण कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनियां एवं राजाखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रावतभाटा परमाणु बिजली घर के सौजन्य से 2 आधुनिक एम्बुलेंस आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को हस्तांतरित की गई है. यह एम्बुलेंस विभिन्न जीवन रक्षक उपकरणों से लैस होंगी और पूर्ण रूप से वातानुकूलित होंगी.

फोर्स ट्रेक्स फूजर एफएम-2, सीआर बीएस-6, एबीएस टाइप बी विद एडवांस लाइफ सपोर्ट सहित एम्बुलेंस के आजाने से मनियां में स्वीकृत हो चुके ट्रॉमा सेंटर एवं राजाखेड़ा से गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु उच्च संस्थानों पर ले जाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह एडवांस एम्बुलेंस वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन, कार्डिकयक मॉनिटर, प्लस ऑक्सीमीटर जैसे अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित एम्बुलेंस है. किसी भी गंभीर परिस्थिति में मरीज को अस्पताल लाने के दौरान उनकी जान बचाने में यह एम्बुलेंस अत्यंत सहायक सिद्ध होगी. आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से सुसज्जित एम्बुलेंस, जो न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑल इंडिया लिमिटेड, रावतभाटा के सौजन्य से राजस्थान साइट सामाजिक सरोकार उत्तरदायित्व के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनियां एवं राजाखेड़ा को हस्तांतरित की गई.

वैक्सीनेशन नहीं कराने पर सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा

जिला कलेक्टर ने राजाखेड़ा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराकर अपना और अपने परिवार के साथ साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन हुए हैं. ऐसे लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा खाद्य सुरक्षा, मनरेगा रोजगार, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. राजाखेड़ा पीएचसी के लिए एक्सरे सोनोग्राफी मशीन नीति आयोग द्वारा प्राप्त प्रोत्साहन राशि में से दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एम्बुलेंस का लाभ गरीब परिवार के लोगों और बीपीएल परिवारों सहित गरीब का घोषणा पत्र देने वाले लोगों को निःशुल्क मिलेगा, जबकि अन्य लोगों को निर्धारित शुल्क जमा कराने पर एम्बुलेंस की सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

उन्होंने मनियां में संबोधित करते हुए कहा कि मनियां में ट्रॉमा सेंटर के बनने को लेकर जल्द भूमि का आवंटन करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि जल्द भवन निर्माण किया जा सके. एक्सरे सोनोग्राफी मशीन के प्रारंभ होने से आमजन को हर प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा. प्रत्येक विद्यालय में जल जीवन योजना के अंतर्गत पीने के पानी के लिए वाटर टैप कनेक्शन लगाए गए हैं. उन्होंने आमजन से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन और कोरोना जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना की द्वितीय लहर से बचने के लिए सजगता और जागरूकता सहित मास्क लगाने एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना आवश्यक है. जिला कलेक्टर ने आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरैना का आकस्मिक निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए. मरैना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार हेतु भवन निर्माण का प्रस्ताव भिजवाया जाएगा, ताकि क्षेत्र के आमजन को समय चिकित्सकीय सहायता मिल सके.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 'नो रिपोर्ट-नो एंट्री': बॉर्डर सील होने के साथ सख्ती, एंट्री प्वाइंट पर कोरोना जांच के बिना प्रवेश नहीं

विधायक राजाखेड़ा रोहित बिहार ने कहा कि एम्बुलेंस को "नो लोस नो प्रॉफिट" स्कीम पर चलाया जाएगा. केवल गरीब लोगों को एम्बुलेंस का निःशुल्क फायदा देय होगा. अन्य को निर्धारित शुल्क जमा करने पर लाभ मिलेगा. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि विधायक फंड से शहीद राघवेंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा में डबल मंजिला भवन निर्माण किया जाएगा तथा आने वाले वर्ष में 50 से 100 बैड की क्षमता विकसित की जाएगी. उन्होंने बीपीएल का गलत तरीके से लाभ लेने वाले लोगों से कहा कि अपना नाम हटवाए, ताकि गरीब जरूरतमंद लोगों को लाभ मिले. राजाखेड़ा में "कोई आदमी भूखा न सोए" अभियान चलाया जाएगा, जिसका लाभ गरीब लोगों सहित बेघर बेसहारा लोगों को मिलेगा. इस अवसर पर निःशुल्क खाना खाने वाले कार्ड का विमोचन किया गया, जिसे नजदीकी दुकानों पर दिया जाएगा, जहां से जरूरतमंद कार्ड लेकर इंदिरा रसोई में खाना खा सकेंगे, जिनका भुगतान मासिक रूप से किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details