दौसा. देश में जिस रफ्तार से डिजिटल का युग बढ़ता जा रहा है. उसके साथ-साथ इसका दुष्प्रभाव भी उतना ही खतरनाक और तेजी से बढ़ रहे हैं. आज के युग में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई डिजीटल फोन का शौकिन है, लेकिन हम आज आपको ऐसी खबर बता जा रहे है, जिसे पढ़ने के बाद आप मोबाइल खरीदने से पहले सौ बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिरकार फोन खरीदे या नहीं या फिर फोन रखे तो उसका सुरक्षित उपयोग कैसे करें.
दरअसल मामला दौसा के बांदिकुई उपखंड क्षेत्र का है, जहां पर रलावता गांव की नया कुआ ढाणी में एक मोबाइल को चार्जर लगाने के बाद विस्फोट हो गया. गनीमत रही कि.उपभोक्ता की सजकता के चलते बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार रलावता गांव निवासी कैलाश चंद गुर्जर अपने MI के रेडमी मोबाइल को रात्रि के समय चार्जर पर लगाकर बाहर खाना खाने के लिए चला गया.