राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

भरतपुर: पीपला में मंत्री सुभाष गर्ग ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने भरतपुर के पीपला में कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन सपोर्टेड 10 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कोरोना से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Minister Subhash Garg, covid Care Center,  Bharatpur
पीपला में मंत्री सुभाष गर्ग ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : May 31, 2021, 10:39 PM IST

भरतपुर. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपला द्वारा गांव के विद्यालय में स्थापित किये गये कोविड केयर सेन्टर का सोमवार को चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने निरीक्षण किया. सेंटर में ऑक्सीजन सपोर्टेड 10 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. डॉ. गर्ग ने चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिए कि आउटडोर का संचालन कोविड केयर सेन्टर से दूर किसी कमरे में करें.

डाॅ. गर्ग ने कोविड रोगियों के लिए तैयार किये गये 10 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेडों और उपचार सुविधा के बारे में जानकारी ली. चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि कोविड रोगियों के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं, जिनमें से 5 कंसंट्रेटर लुपिन फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये हैं. शेष राजस्थान सरकार द्वारा भिजवाये गये हैं. इसके अलावा 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं आवश्यक दवाईयां भी मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि चिकित्सालय के आउटडोर में इस भय से रोगी नहीं आ रहे हैं कि कहीं उन्हें कोविड सेन्टर में भर्ती नहीं कर दिया जाये. इस पर चिकित्सा राज्यमंत्री ने निर्देश दिये कि आउटडोर को विद्यालय के किसी अन्य कक्ष में संचालित किया जाये. डाॅ. गर्ग ने अस्पताल प्रभारी को बताया कि जल्द ही अस्पताल के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराई जायेगी, जो गंभीर रोगियों को लाने ले जाने का काम करेगी.

यह भी पढ़ें-COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

उन्होंने बताया कि प्रयास यह किया जा रहा है कि इस अस्पताल का लाभ आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों के रोगियों को प्राप्त हो, जिसके लिए इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा, जहां कोविड रोगियों के अलावा सभी रोगों का इलाज हो सकेगा. इस मौके पर लुपिन फाउण्डेशन ने कोविड केयर सेन्टर के उपयोग के लिए 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, बाल्टी, बाइपर, डस्टबीन, फेस मास्क, रोगियों के लिए नैपकिन, साबुन, टूथ ब्रश और पेस्ट, सैनिटाइजर, तेल आदि सामग्री चिकित्सा राज्य मंत्री को उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details