राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

वसुंधरा सरकार का द्रव्यवती प्रोजेक्ट बीमारियों का घर बन गया है: मंत्री रघु शर्मा - कालीचरण सराफ

राजस्थान में पूर्व की वसुंधरा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट पर अब तक 50 प्रतिशत काम ही पूरा हो पाया है. वहीं इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ आमने- सामने हो गए हैं. मंत्री रघु शर्मा ने पूर्व की प्रदेश सरकार पर महज अपनी वाहवाही के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने का आरोप लगाया है.

रघु शर्मा, चिकित्सा मंत्री

By

Published : Jun 23, 2019, 5:13 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 5:24 PM IST

जयपुर. द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ आमने-सामने हो गए हैं. रघु शर्मा ने कहा है कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने महज वाहवाही लूटने के लिए इस योजना पर पैसे खर्च किए हैं. वहीं भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने योजना की मॉनिटरिंग को लेकर सवाल खड़ा किया है.

वसुंधरा सरकार का द्रव्यावती प्रोजेक्ट बीमारियों का घर बन गया है: रघु शर्मा

प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट पर अब तक 50 फीसदी ही काम हो पाया है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और मौजूदा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को बीमारियों का घर बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की, लेकिन अब इसमें गंदा पानी बढ़ रहा है. यह प्रोजेक्ट बीमारियों को दावत दे रहा है. गंदे पानी को रोकने के लिए भाजपा सरकार को इसका उपाय भी करना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए जनता के पैसों को पानी की तरह बहा दिया. अब यह बीमारियों का घर बनता जा रहा है.

वहीं प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री और मौजूदा भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि अगर द्रव्यवती नदी की मॉनिटरिंग सही तरीके से की जाए तो यह प्रोजेक्ट जयपुर के लिए लाइफलाइन साबित होगा. उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस सरकार को इसका पूरा काम करवाना चाहिए. भाजपा सरकार में जो योजनाएं जनता के हितों के लिए चलाई जा रही थी कांग्रेस सरकार उन्हें बंद करना चाह रही है. जिसमें द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट और भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शामिल है.

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट के मौजूदा हालात की बात की जाए तो आधा काम ही प्रोजेक्ट का हो पाया है. वहीं भाजपा कांग्रेस मामले को लेकर लगातार कांग्रेस और बीजेपी की ओर से बयानबाजी की जा रही है. अब सवाल उठता है कि करोड़ों खर्च होने बाद यह परियोजना कब पूरी हो पाती है.

Last Updated : Jun 23, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details