जयपुर. द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और पूर्व चिकित्सा मंत्री और भाजपा विधायक कालीचरण सराफ आमने-सामने हो गए हैं. रघु शर्मा ने कहा है कि पूर्व की बीजेपी सरकार ने महज वाहवाही लूटने के लिए इस योजना पर पैसे खर्च किए हैं. वहीं भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने योजना की मॉनिटरिंग को लेकर सवाल खड़ा किया है.
प्रदेश में भाजपा सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट पर अब तक 50 फीसदी ही काम हो पाया है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और मौजूदा चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट को बीमारियों का घर बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की, लेकिन अब इसमें गंदा पानी बढ़ रहा है. यह प्रोजेक्ट बीमारियों को दावत दे रहा है. गंदे पानी को रोकने के लिए भाजपा सरकार को इसका उपाय भी करना चाहिए था. भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए जनता के पैसों को पानी की तरह बहा दिया. अब यह बीमारियों का घर बनता जा रहा है.