भोपालगढ़ (जोधपुर).जालोर में दुष्कर्म के बादनिर्मम हत्या के मामले में भोपालगढ़ में समाज की ओर से एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. लोगों ने सीएम से अपराधियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
जालोर जिले के सायला क्षेत्र में एक युवती की निर्मम हत्या के मामले को लेकर लोगों में भारी रोष देखने को मिल रहा है. ऐसे में समाज के लोगों ने भोपालगढ़ उपखंड कार्यालय में क्षेत्रीय उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की है.
पढ़ें:जालोर सामूहिक दुष्कर्म मामला: देवासी समाज ने सौपा ज्ञापन, दोषियों को फांसी देने की मांग