राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

करौली: ई-मित्र प्लस ऑपरेट संघ ने कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर संघ ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्त करने की मांग को लेकर सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही समस्या का समाधान करने की मांग की है.

Karauli news, appointment of computer operator, Sapotra MLA
पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्त को लेकर सपोटरा विधायक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Apr 2, 2021, 4:18 PM IST

करौली.भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर संघ ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्ति करने की मांग को लेकर सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उनकी समस्या समाधान करने की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण किया गया था, जिससे ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए ई-मित्र संचालकों को वर्ष 2014 में नियुक्त किया गया था. ई-मित्र सेवा को और अधिक सजग बनाने के लिए 2017 में ई-मित्र प्लस मशीनें लगाई गई थी. इन सभी कार्यों को ई-मित्र प्लस ऑपरेटर द्वारा किया जा रहा है.

ऑपरेटरों ने मांग की है कि ई-मित्र प्लस संचालकों को राज्य सरकार द्वारा मानदेय देने का प्रावधान किया जाए. इस भर्ती में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर 8 वर्षों से ई-मित्र प्लस ऑपरेटर नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं. ई-मित्र प्लस ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में नियुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को भी इस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के पद भरने में ज्यादा समस्या नहीं होगी, जबकि हम भी कर्मचारी की तरह निर्धारित समय सुबह 9:30 से शाम 6:30 बजे तक पंचायत पर उपस्थित रहकर कार्य करते हैं.

यह भी पढ़ें-पुलिस मुख्यालय से जारी हुई अति उत्तम सेवा चिन्ह प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों की सूची

इन लोगों का कहना है कि हम पंचायत में 400 से अधिक सेवाएं देते हैं, जिसमें जन आधार कार्ड वितरण, जन आधार कार्ड नामांकन, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, एनएफएसई सीडिंग का कार्य करते हैं और हमारा कमीशन जो आता है, उसका आधा कमीशन आईएसपी के द्वारा काट लिया जाता है. इसके कारण हमारे परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है. ई-मित्र प्लस कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के सदस्यों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में स्थाई नियुक्ति करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details