राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन - बाड़मेर में मारपीट

बाड़मेर के बरसिंगा गांव में तीन दिन पहले हुई मारपीट में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर श्री क्षत्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है.

barmer news, fight in barmer
मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन

By

Published : Sep 23, 2020, 5:57 PM IST

बाड़मेर. जिले की शिव क्षेत्र के बरसिंगा गांव में 3 दिन पहले हुए बुजुर्ग पर जानलेवा हमले के मामले को लेकर श्री क्षत्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए उक्त मामले में निष्पक्ष जांच दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

श्री क्षत्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के महेंद्र सिंह तारातरा ने बताया कि गत 20 सितंबर को शिव क्षेत्र के बरसिंगा गांव में हुई आपराधिक घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दो पक्षों के आपसी विवाद में सोची समझी साजिश के तहत एक पक्ष पर हमला करके भाकर सिंह आयु 65 वर्षीय के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करके जान से मारने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि वह अभी भी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं. हमारा पुलिस और प्रशासन से अनुरोध है कि बिना किसी दबाव के इसे शुद्ध रूप से अपराधिक घटना मानते हुए न्याय पूर्ण कार्रवाई की जाए, जो भी अपराधी है, उसे उचित दंड मिले.

पढ़ें-कोटा: धोरा बंद करने वालों के खिलाफ कनवास SDM ने की कार्रवाई

उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट मानना है कि यह दो पक्षों का आपसी विवाद है. इस घटना को जो भी लोग जातीय स्वरूप देकर सामाजिक सद्भावना को समाप्त करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं. हम उनकी निंदा करते हैं. प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत राजनीतिक लाभ के लिए इस प्रकार की घटनाओं को जातिवाद का रंग देना वर्षों के साथ रहते आए समाज के मध्य दरार डालने का कार्य है. ऐसे कुत्सित प्रयास करने वाले लोग असामाजिक हैं.

उन्होंने कहा कि इसलिए हमारा पुलिस और प्रशासन से निवेदन है कि जो लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होता कि आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों में कानून का भय बना रहे. सामाजिक सद्भाव बना रहे और आमजन में व्यवस्था के प्रति विश्वास मजबूत हो. इसी की मांग को लेकर हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें-भूख हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मियों की बिगड़ी तबियत, प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर

गौरतलब है कि शिव थाना अंतर्गत बरसिंगा का गांव में 20 सितंबर रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया था. जिसमें बुजुर्ग दुर्गाराम के सिर पर गंभीर चोटें आई थी, जिसका अभी भी उपचार चल रहा है. ऐसे में इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने को लेकर श्री क्षत्र पुरुषार्थ फाउंडेशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details