पोकरण (जैसलमेर).मेघवाल विकास समिति पोकरण के चुनाव रविवार को सदस्यों और युवाओं द्वारा समाज के चुनाव प्रभारी नेमीचंद जयपाल और घनश्याम द्वारा सम्पन्न करवाए गए. चुनाव के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए भगाराम देवपाल को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष के पद के लिए ईश्वरराम राजमथाई, सचिव के पद के लिए शिवलाल नेतासर, सह सचिव के पद के लिए बिहारीलाल सांकड़ा, कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रहलादराम पंवार को मनोनीत किया गया.
वहीं 8 सदस्यों के रूप में किशनाराम गोगली खेतोलाई, मांगीलाल लीलावत बोनाड़ा, रमेश कुमार देवपाल, भीमाराम पंवार ओढनिया, खेताराम नेतासर, पदमाराम बारुपाल, बाधूराम थाट को सदस्य मनोनीत किया गया. शिक्षाविद रेवंताराम बारुपाल ने सभी को बधाई देते हुए नव निर्वाचित कमेटी को सलाह दी कि सभी समाज की उन्नति एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य करें. नव निर्वाचित अध्यक्ष भगाराम देवपाल ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रसास किए जाएंगे.