राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

पॉलिटेक्निक परीक्षा शुरू होने से पहले तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये 'खास' निर्देश - राजस्थान

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुरू होने वाली परीक्षा से पूर्व विभागीय अधिकारियों के साथ में समीक्षा बैठक की. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आगामी 4 जुलाई से परीक्षाएं आयोजित हो रही है. परीक्षाओं में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहे इसको लेकर सुभाष गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए.

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री के अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Jun 24, 2019, 11:42 PM IST

जयपुर. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली परीक्षा से पूर्व तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने मंत्रालय भवन में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान परीक्षा पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में आगामी 4 जुलाई से आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं से पहले बैठक ली गई ये पहली बैठक है. इससे पूर्व कभी भी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए होने वाली परीक्षा से पूर्व कभी भी किसी मंत्री ने इस तरह से बैठक नहीं ली.

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री के अधिकारियों को दिए निर्देश

मंत्र सुभाष गर्ग ने कहा कि परीक्षाएं किसी भी कॉलेज की हो या स्कूल क्यों सभी महत्वपूर्ण होती है. ऐसे में पॉलिटेक्निक कॉलेज की होने वाली परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और उन्हें किस तरीके से पारदर्शिता के साथ में निष्पक्ष परीक्षा करना जिम्मेदारी है. प्रदेश के सभी 33 जिलों की 81 केंद्रों पर आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा की पूर्व तैयारियों की व्यापक समीक्षा कर विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा की संवेदनशीलता और गोपनीयता बनाए रखें. इसके लिए हर संभव प्रयास इंतजाम सुनिश्चित की जाए.

उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक विशेष उड़न दस्ते का प्रावधान किया जा रहा है. ताकि नकल और अनुचित गतिविधियों पर पूर्ण पाबंदी लग सकें तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने यह भी निर्देश दिए की परीक्षा प्रक्रिया किसी भी स्तर पर कोताही बरती गई तो हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उदासीनता व शिथिलता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details