अजमेर. दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महापौर ब्रजलता हाड़ा ने आजाद पार्क के सामने स्थित आश्रय स्थल पर खुशियों की दुकान की शुरुआत की है, जिससे जरूरतमंदों को वहां से सामान मिल सकेगा. नगर निगम द्वारा लोगों की खुशियों के लिए खुशियों की दुकान की शुरुआत की गई है.
यह भी पढ़ें-प्रेमी युगल की तफ्तीश करने गई हरियाणा पुलिस की पिटाई, वीडियो वायरल
महापौर ब्रजलता हाड़ा के अनुसार शहरवासियों को इस योजना में दिल खोलकर सहयोग करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद लोगों को सामान मिल सकेगा. इस खास मौके पर उप निदेशक क्षेत्रीय अनुपमा टेलर नगर निगम की उपायुक्त सीता वर्मा राजस्व अधिकारी प्रकाश डूडी पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, बिना टांक, नरेश सत्यावना, अनीता चौरसिया अजमेर योजना प्रबंध मुकुट शर्मा सुरेंद्र बागड़ और आश्रय स्थल के संचालक मोहम्मद इकबाल सीएलसी के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.