राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

अलवर में विवाहिता ने की आत्महत्या - हेड कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा

रामगढ़ में ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का गुरुवार सुबह को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, उसके बाद शव को पीहर पक्ष को सौंप दिया जाएगा.

alwar news, ramgarh news, rajasthan news, रामगढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
दहेज लोभी ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 12, 2020, 5:36 AM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के खिलोरा गांव की एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक विवाहिता सुवालिया 2 साल पहले मुस्लिम रीति-रिवाज से खिलौरा निवासी इमरान के साथ निकाह हुआ था.

दहेज लोभी ससुराल वालों से तंग आकर विवाहिता ने की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक मृतका का एक बेटा भी है. वहीं शव के साथ रामगढ़ पहुंचे मृतक के पिता पेमा खेड़ा थाना पुन्हाना नूंह मेवात निवासी मोहम्मद शरीफ ने बताया कि 2 साल पहले अपनी बेटी का निकाह इमरान से किया था लेकिन उसके बाद ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगे और लगातार अत्याचार करते रहे.

पढ़ें: अलवर: ट्रक और टैंपो में भीषण भिड़ंत, टैंपो चालक की मौके पर मौत

परिजनों ने बताया कि आज भी बेटी ने बताया कि उसे मारा पीटा जा रहा है. दोपहर ढ़ाई बजे आरोपी इमरान ने मृतका के मायके वालों को खबर मिली की उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. वहीं, ससुराल वालों ने मृतका के मायके वालों के साथ मारपीट कर फरार हो गए.

हेड कांस्टेबल राजेंद्र शर्मा ने बताया कि, सूचना मिली कि खिलौरा गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है तो हमने वहां पहुंचकर मृतका को फंदे से नीचे उतारा व शव को सीएचसी रामगढ लाया गया है. वहां मृतका के पिता व पीहर पक्ष के लोग ही मौजूद थे और ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे. वहीं मृतका का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उसके बाद शव को पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details