सीकर.देश में चल रहे किसान आंदोलन के तहत भारत बंद के आह्वान के चलते सीकर शहर के बाजार पूरी तरह से बंद हैं. किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने शहर में घूम घूम कर बाजार बंद का ऐलान किया और जिले भर में कई जगह हाईवे जाम किया. संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के चलते शुक्रवार को सुबह से ही सीकर शहर के ज्यादातर इलाकों में दुकानें नहीं खुली हैं. इसके बाद किसान संगठनों के पदाधिकारी बाजार में पहुंचे और लोगों से बाजार नहीं खोलने का आह्वान किया.
व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया था. इसलिए ज्यादातर जगह सब कुछ बंद है. जिले में निजी और रोडवेज की बसें भी नहीं चल रही हैं. इसके साथ-साथ चक्का जाम का आह्वान भी किया गया है और जगह-जगह हाईवे पर जाम लगाया गया है. सीकर जिले में रसीदपुरा अखेपुरा पिपराली लक्ष्मणगढ़ फतेहपुर सहित कई जगह हाईवे जाम है. संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी जिलेभर में अलग-अलग जगह जाकर जाम और बंद का समर्थन कर रहे हैं. बंद को सफल बनाने के लिए ब्लॉक वार टीमों का गठन किया गया है.