राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

चित्तौड़गढ़: रंजिश में चाकू से दोस्त का गला काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ में आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित नरबदिया गांव की नर्सरी में चाकू से वार कर दोस्त का गला काटने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Chittorgarh news, man arrested
चाकू से दोस्त का गला काटने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2021, 8:15 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित नरबदिया गांव की नर्सरी में चाकू से वार कर दोस्त का गला काटने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात करने की बात सामने आई है. पुलिस गहनता से आरोपित से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर हाल मंगलवाड़ निवासी राहुल नायक पर जान लेवा हमला हुआ था. इस पर त्वरीत कार्रवाई करते हुए भादसोडा थानाधिकारी भवानीशंकर, एएसआई भारतसिंह और मदन लाल, हेड कांस्टेबल सकेन्द्रसिंह और शक्तिसिंह, कांस्टेबल सुशील, देवेन्द्र ने जान से मारने की नियत से हमला करने वाला आरोपित की तलाश शुरू की.

मामले में आरोपित यूपी में अलीगढ़ जिले के खुर्दखेड़ा निवासी कलेक्टर नायक पुत्र हंसाधर नायक बंजारा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया है. गौरतलब है कि गुरुवार को पुलिस थाना भादसोडा पर जरिए मोबाइल सूचना मिली थी कि आरके होटल के सामने जंगल मे एक व्यक्ति पर किसी ने चाकू हमला कर दिया है. उक्त व्यक्ति को भादसोड़ा अस्पताल में ला रहे हैं. सूचना पर थानाधिकारी भवानीशंकर मय जाब्ता के सीएचसी भादसोडा पर पहुंच राहुल पिता सुखपाल नायक के पर्चा बयान लेखबद्ध किए. इसमें राहुल ने अपने साथी कलेक्टर द्वारा चाकू से हमला करना बताया.

यह भी पढ़ें-फिल्म 'तेजस' की शूटिंग के लिए जोधपुर पहुंची कंगना रनौत, कहा- राजस्थान है वीरों की धरती

पर्चा बयान पर प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त की तलाश कर गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया. आरोपित कलेक्टर ने अपनी पुरानी रंजिश के चलते साजिश रच कर राहल नायक को मंगलवाड चौराया से अपने साथ लाकर सुनसान जगह नर्सरी में ले जाकर उसका चाकू से गला रेत दिया. राहुल ने बीच बचाव कर भागता हुआ हाईवे पर आ गया, जिसको लोगों ने इलाज के लिए भादसोड़ा हॉस्पीटल पहुंचाया. घटनास्थल से प्रार्थी की बाइक बरामद कर आरोपित की सूचना पर घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details