रानीवाड़ा (जालोर). करड़ा पुलिस ने खारा गांव में कुछ दिनों पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले (Murder Case) में एक और आरोपी को गिरफ्तार (Accuse Arrested) किया है. घटना में उपयोग ली गई कैंपर गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. करड़ा पुलिस ने अब तक खारा प्रकरण में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देशन में सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह और रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल के निकटतम सुपरविजन में करड़ा थानाधिकारी अवधेश सांदू मय जाप्ता की ओर से 31 मई को खारा निवासी पुनमाराम विश्नोई की हत्या प्रकरण सं. 37/2021 धारा 147, 148, 149, 323, 324, 307, 302, 452/120 बी भादस में शुक्रवार को मुखबिर की सहायता से सरहद बिछावाड़ी शराब ठेके के पास से मुख्य आरोपी खारा निवासी मांगीलाल पुत्र पीराराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है.