राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सवाई माधोपुर : महावीर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा...Video - जयपुर

जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2618 जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जैन समाज के लोगों द्वारा जिला मुख्यालय और गंगापुर सिटी कस्बे में प्रभात फेरी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

सवाईमाधोपुर: महावीर स्वामी के 2618 वें जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा.

By

Published : Apr 17, 2019, 7:13 PM IST

सवाई माधोपुर. जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का 2618 जन्मोत्सव जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर जैन समाज के लोगों द्वारा सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय और गंगापुर सिटी कस्बे में जहां प्रभात फेरी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में भगवान महावीर की विशेष झांकियां सजाई गई. इस दौरान जैन समाज के महिला पुरुषों ने बैंड की धुन पर जमकर नृत्य भी किया. शोभा यात्रा का समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में जैन समाज के महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस दौरान अहिंसा परमो धर्म का संदेश दिया गया.

सवाईमाधोपुर: महावीर स्वामी के 2618 वें जन्मोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा.

जैन मंदिर पहुंचने पर वहां धर्म सभा का आयोजन किया गया, जिसमें जैन समाज के लोगों ने भाग लिया धर्म सभा में जैन समाज के वक्ताओं द्वारा भगवान महावीर की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और समाज के लोगों को सद मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.महावीर जयंती के अवसर पर जिनालय भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान रहे इस दौरान जियो और जीने दो का संदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details