सीकर. जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या के पीछे भी प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला माना जा रहा है.
सीकर में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - प्रेमी युगल आत्महत्या
सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बीड़ में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक कर सामूहिक आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों बुधवार से लापता थे. वहीं इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने की आशंका है.
घटना सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ के बीड़ क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मणगढ़ के नेशनल हाईवे बाईपास स्थित बीड़ में गुरुवार तड़के एक युवक व युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. बीड़ में घटना स्थल पर पेड़ लटके शवों को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लटक रहे शव को नीचे उतरवाया. मृतकों की पहचान लक्ष्मणगढ़ के मनासा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक अशोक गोदारा और राजगढ़ निवासी 17 वर्षीय अभिलाषा स्वामी के रूप में हुई. आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. दोनों प्रेमी युगल बुधवार से लापता थे. बुधवार को परिजनों ने सीकर के उद्योग नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.