राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

सिरोही: प्रेमी युगल हत्याकांड मामले में रेबारी समाज ने निकाली विशाल रैली..आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग - राजस्थान

सिरोही में प्रेमी जोड़े के हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को सिरोही, जालोर, पाली और गुजरात सहित कई क्षेत्रों से भारी संख्या में रेबारी समाज के लोग एकत्रित हुए. साथ ही पिंडवाड़ा में शहर के मुख्य मार्गो से होकर रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा. बता दें कि आरोप है कि कुछ दिनों पूर्व प्रेमी युगल की युवती के परिवार वालों ने हत्या करके दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया था.

रेबारी समाज ने निकाली विशाल रैली

By

Published : Jun 27, 2019, 7:27 PM IST

सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा के विरोली गांव में कुछ दिनों पूर्व प्रेम प्रसंग मामले को लेकर प्रेमी जोड़े की हत्याकांड मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षेत्रों से हजारों की तादात में रेबारी समाज के लोग एकत्रित हुए. जहां पिंडवाड़ा में शहर के मुख्य मार्गों से होकर रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा. रैली में समाज के लोगों ने हत्याकांड एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाह पूर्ण कार्रवाई का विरोध करते हुए भारी रोष व्यक्त किया. इस दौरान हजारों की तादात में एकत्रित होकर थाने की ओर विशाल रैली निकाली. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया.

रैबारी समाज की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने का कार्यक्रम इनके द्वारा रखा गया है. मौके पर हजारों की संख्या में देवासी समाज के लोग इकट्ठा हुए है. इस दौरान पुलिस थानाधिकारी सुमेर सिंह इंदा सहित कई पुलिस अधिकारी एवं भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात रहे.

रेबारी समाज ने निकाली विशाल रैली

गौरतलब है कि पिंडवाडा थाना में मामला दर्ज हुंआ की कुछ दिनों पूर्व प्रेमी युगल की युवती के परिवार जनों ने हत्या करके दोनों के शवों का अंतिम संस्कार किया था. वहीं युवक के परिवारजन को धमकाया था. जिसके चलते परिवार के लोग भी भय के कारण डरे हुए थें. वहीं आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से रेबारी समाज के लोगों में भारी आक्रोश है वही समाज के लोगो ने उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details