बाड़मेर.जिले के बालोतरा कस्बे के जसोल गांव में बड़ा हादसा हो गया. रविवार शाम रामकथा के दौरान आंधी-बारिश से पंडाल गिर गया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है. इस दौरान इस रामकथा का लाइव वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कथावाचक भक्तों से कहते दिख रहे है कि बारिश और आंधी बहुत तेज हो रही है. जल्दी से यहां से निकलों..देखों पांडाल भी उड़ रहा है.
बाड़मेर में रामकथा के दौरान हुए हादसे का Live वीडियो दरअसल, जसोल गांव में रामकथा का बड़ा आयोजन हो रहा था. यहां भारी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे कथा को सुनने आए थे. इस दौरान मौसम अचानक बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होना शुरू हो गई. तेज आंधी और बारिश को देखते हुए कथावाचन ने कथा के बीच में बोला की देखा बारिश तेज हो गई है. अब कथा को रोकना पड़ेगा. देखो पांडाल उड रहा है, सभी लोग खाली कर दीजिए..
बाड़मेर में रामकथा के दौरान हादसा वहीं चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे के बाद आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी का महौल हो गया. लोग आपस में भागने लगे. इस बीच खबर ये भी आ रही थी कि पांडाल के गिरने पर दम घुटने से लोगों की मौत हुई है. वहीं ये भी सामने आ रहा थी इस बारिश के बीच करंट फैल गया. जिससे भी लोगों की झुलकर मौत हो गई. हालांकि, जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
सीएम गहलोत ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने जताया दुख, दिए ये निर्देश वहीं इस हादसे पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हादसे पर चिंता जताई है. साथ ही दुख प्रकट किया है. सीएम ने अपने ट्वीट करते हुए लिखा कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद, दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. साथ ही सीएम गहलोत ने हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.