आसपुर (डूंगरपुर).थाना क्षेत्र के पूंजपुर गांव के सागरिया नाले में शुक्रवार तड़के एक शराब (illegal liquor) से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया. वहीं कार में भारी मात्रा में शराब मिली है. फिलहाल पुलिस (police) शराब और कार जब्त (liquor and car seized) कर तस्कर की जांच में जुट गई है.
जानकारी नुसार आसपुर से पूंजपुर की तरफ शराब भरकर जा रही कार सागरिया नाले में अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना की सूचना पर पूंजपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह शक्तावत पुलिस जाप्ते के साथ मौका मुआयना किया. इसके बाद इसकी सूचना उन्होंने आसपुर थाने को दी.